Easy Sandwich Recipes | जल्दी से आसान सैंडविच कैसे बनाये


Easy Sandwich Recipes 

( In English )

Here I am sharing a tasty and very easy sandwich recipe with you. This recipe is quick to make as well as very tasty. And it is very useful for working people, because you can prepare it in just 10 to 15 minutes. And yes, children like it very much.

Easy Sandwich Recipes

So let's know how to make Easy Sandwich Recipes:


Ingredients for Easy Sandwich Recipes:

1. White bread or brown bread (I prefer white bread if you want, you can use white bread)
2. Cucumber 
3. Boiled potato
4. Small Onion (Do not take if you don't eat)
5. Chat masala
4. Red Chili Flakes
4. Oregano (if required)
4. Tomato sauce
10. Chili Sauce (or mint sauce if any)
11. Cheese slices
12. Black pepper (if required)

Easy Sandwich Recipes:

1. First of all boil 2 big potatoes and while your potatoes are boiling we will cut thin slices of cucumber and onion. If you want to make this recipe more quickly, then boil the potatoes at night.

2. Put the potatoes in cold water as soon as they boil. Peel the potatoes and cut into thin slices.

3. Take slices of bread and apply tomato sauce on one side of the slice. Add chili sauce or coriander and mint chutney to other slices (if any).

4. Garnish the sliced ​​cucumbers and onion slices on top of the bread slices. Sprinkle some chat masala over it. Garnish the potato slices and sprinkle some black pepper, red chili flakes on top. You can also use oregano if you like.

5. Place the cheese slices. And keep the other slices and close it and press it with a little soft hand, so that the stuffings do not comes out.

6. Heat the pan and apply a little butter or cooking oil. Now place the sandwich on the pan and cover it with a pot so that the sandwich is heated from both sides. Change the side in a while and make sure that the sandwich does not burn.

Covering the sandwich will heat up the inside stuffing and the cheese slices will also melt well.

Cut out from the sandwich and serve it with sauce or mint sauce. You can also sprinkle chat masala on top.

Tips: Keep the potatoes boiling overnight. And slices of cucumbers and onions can also be kept cut at night. But keep them in air tight box. This will take you less time to make sandwiches.

This recipe is prepared in very less time and very tasty. Make sure to make this recipe and please tell in the comment section how you liked this recipe. If you want information about any other recipe, then do let us know.

जल्दी से आसान सैंडविच कैसे बनाये  

(हिंदी में )

यहाँ में आपके साथ एक बहुत ही इजी, स्वादिस्ट और बहुत जल्दी तयैर हो जाने वाले सेन्डविच रेसिपी शेयर करने वाला हु।  ये रेसिपी जल्दी बनने के साथ साथ बहुत स्वादिस्ट भी बनती हे।  और वर्किंग लोगो के लिए ये बहुत काम  की  हे  क्यों के इस आप बस १०  से १५  मिनट में तैयार कर सकते हे। और हा ये बच्चो को बहुत पसंद आती हे। 

तो आइये जानते हे Easy Sandwich Recipes कैसे बनाये :

Easy Sandwich Recipes के लिए  इंग्रेडिएंट्स :

१. वाइट ब्रेड या ब्राउन ब्रेड (में ब्राउन ब्रेड प्रेफर करता हु  आप चाहे तो वाइट ब्रेड यूज़ कर सकते हे ) 
२. खीरा 
३. उबला आलू 
४. छोटा प्याज (आप  नहीं  खाते तो मत लीजिये )
५. चाट मसाला 
६. रेड चिल्ली फलैक्स 
७. ऑरेगैनो (ज़रूरी नहीं है)
८. टोमेटो सॉस 
१०. चिली सॉस (या धनिये पुदीने की चटनी अगर हो तो )
११. चीज़ स्लाइस 
१२. पीसी काली मिर्च (ज़रूरी नहीं हे )

बनाने की विधि :


१. सबसे पहले २  बड़े आलू उबाल लेंगे  और जब तक आपके आलू उबलते हे आप खीरे के और प्याज के पतले पतले स्लाइस काट ले। आप इस रेसिपी को और जल्दी बनाना चाहते है तो आलू रात को ही उबाल के रख ले। 

२. आलू उबलते ही ठन्डे पानी में रख दे।  आलू छील ले और उसके भी पतले स्लाइस काट ले।  

३. ब्रेड के स्लाइस ले और स्लाइस के एक साइड पे टमाटो सॉस लगा ले। और दूसरे स्लाइस पे चिली सॉस या धनिये और पुदीने की चटनी लगा ले (अगर है तो)।

४. ब्रेड के स्लाइस के ऊपर कटे हुए खीरे और प्याज के स्लाइस को सजाये। उसके ऊपर थोड़ा चाट मसाला छिड़क ले।  अब आलू के स्लाइस को सजाये और ऊपर से थोड़ा काली मिर्च, रेड चिली फलैक्स छिड़के। आप ऑरेगैनो भी यूज़ कर सकते है अगर पसंद करते है तो। 

५. चीज़ स्लाइस को रखे। और दूसरे स्लाइस रख के बंद करे और थोड़ा नरम हाथो से दबा ले ताकि स्टफिंग्स बहार न निकले  

६. तवे को गरम कर ले और उस पैर थोड़ा बटर या कुकिंग आयल लगा ले। अब सैंडविच को तवे पे रखे और एक बर्तन से ढके ता की सैंडविच दोनों तरफ से गरम हो। थोड़ी देर में साइड बदल दे और धयान रखे की सैंडविच जले नहीं। 

सैंडविच को ढकना से अंदर की स्टफ़िंग भी गरम हो जाएगी और चीज़ स्लाइस भी अच्छे से पिघल जायेगी।  

सैंडविच के बिच में से काट ले और सॉस या पुदीने की चटनी के साथ सर्वे करे। आप ऊपर से चाट मसाला भी छिड़क सकते है पैर बहुत थोड़ा ही डालियेगा क्यों की हमने इसे अंदर भी डाला है। 

टिप्स : आलू  को रात में ही उबाल के रख ले। और खीरे और प्याज के स्लाइस को भी रात को ही काट के रख सकते है। लेकिन इन्हे एयर टाइट डब्बे में रखे। इससे आपको सैंडविच बनाने में कम टाइम लगेगा।  
ये रेसिपी बहुत ही कम टाइम में तैयार हो जाती है और बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।  इसे ज़रूर बनाये और कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताये की आपको ये रेसिपी कैसी लगी।  अगर आप और किसी रेसिपी के बारे में जानकारी चाहते है तो हमे ज़रूर बताये। 

धन्यवाद्।

Post a Comment

0 Comments