आज दुनिया corona virus ( Covid-19) महामारी
से जूझ रहा है। आज दुनिया में लाखो लोगो से अधिक इस बीमारी से ग्रासित हो
चुके है और आज भी इस महामारी का कोई उपचार नहीं मिल पाया है। अगर हम बात
करे देेेश की तो यहा मरीजो की संख्या भी हजारों का अकड़़ा छु चुकी है।
कोरोना वायरस से मृत्युदर
आइए सबसे पहले हम जाने corona के बारे में,
क्या है corona virus -
वायरस
का संबंध virus के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस
लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है. इस virus को पहले कभी नहीं देखा
गया है. इस virus का संक्रमण दिसंबर में china के वुहान में शुरू हुआ था.
WHO के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक
इस virus को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।
क्या होगा अगर नहीं बनी corona virus की vaccine
|
Corona virus के लक्षण?
इसके
लक्षण flu से मिलते-जुलते हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस
लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं.
यह virus एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत
सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना virus घातक भी हो सकता है.
खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और
हार्ट की बीमारी है।
लक्षण इस प्रकार हो सकते है -
- तेज बुखार आनाः अगर किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ तेज बुखार है तो उसे एक बार जरूर जांच करानी चाहिए. यदि आपका तापमान 99.0 और 99.5 डिग्री फारेनहाइट है तो उसे बुखार नहीं मानेंगे. अगर तापमान 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता है तभी यह चिंता का विषय है.
- कफ और सूखी खांसीः पाया गया है कि कोरोना वायरस कफ होता है मगर संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी आती है.
- सांस लेने में समस्याः कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 5 दिनों के अंदर व्यक्ति को सांस लेने में समस्या हो सकती है. सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ो में फैलते कफ के कारण होती है.
- cold and flu जैसे लक्षणः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर कभी-कभी बुखार, खांसी, सांस में दिक्कत के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते हैं.
- डायरिया और उल्टीः कोरोना से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए है. करीब 30 प्रतिशत लोगों में इस तरह के लक्षण पाये गए हैं.
- सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमीः बहुत से मामलों में पाया गया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है.
- 9 साल तक के बच्चों में- 0 प्रतिशत
- 10-39 वर्ष तक के लोगों में 0.2 प्रतिशत
- 40-49 वर्ष तक के लोगों में 0.4 प्रतिशत
- 50-59 वर्ष तक के लोगों में 1.3 प्रतिशत
- 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 प्रतिशत
- 60-69 वर्ष तक के लोगों में 3.6 प्रतिशत
- 70-79 वर्ष तक के लोगों में 8 प्रतिशत
अब सबसे बड़ा खतरा हमारे लिए यह है कि अगर इसकी vaccine नही बनी तो क्या होगा?
आज
पूरे देश में बड़ी बड़ी pharmaceutical companies, corona vaccine बनाने
में लगी हुई है और लोगो पे trial भी कर रही है किसी भी vaccine बनाने में
बहुत लंबा समय लगता है आज तक की सबसे जल्दी vaccine 4 साल में बनी है।
दुनिया की सभी pharmaceutical companies कोशिश कर रही है कि यह जल्दी से
जल्दी बन जाए।
2003 में SARS की वजह से भी कुछ ऐसे ही परस्थिती हुई थी और उसकी भी आज तक कोई vaccine नही बनी है। और आज तक HIV की भी कोई vaccine नहीं बन पाई है।
अगर ऐसा सच में हुआ किं कोई vaccine नहीं बन पाई तो हमे बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। जैसे -
- लोगो की life एक जगह तक सीमित हो जाएगी
- कुछ city reopen होगी जहां कोई case ना हो और यदि कोई भी case आने पर फिर से लॉकडाउन हो जाएगा।
- कहीं भी 50 लोगो से अधिक लोग नहीं जुट पाएगे।
- लोगो को हमेशा social distancing का पालन करना पड़ेगा
- लोगो को सर्दी जुखाम जैसे कुछ भी हो उसको खुद को self isolation करना पड़ेगा।
- शादी विवाह जैसे function पर रोक लगाई जा सकती है या फिर कुछ ही लोगो को अनुमति होगी शादी में शामिल होने की जो घर वाले होंगे।
इस परिस्थिति में हमारे पास एक ही उपाय है कोरोना से बचने का वो है - बचाव
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने corona virus लिए निर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए.
- अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
- खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल से ढककर रखें
- जिसको cold और flu के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें।
- मांस के सेवन से बचें.।
- जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
इस
article में कुछ सुधार करना हो या कोई सुझाव देना हो तो please comment
करे और यदि आपको यह अच्छा लगा हो तो इसे social network ( Facebook ,
Instagram , twitter) में share करे ।🙏
0 Comments