हैलो दोस्तो , मैने पहले ही आपको बता दिया है कि आप कैसे अपने ब्लॉग पोस्ट
को फ्रेंडली लिख सकते है जिससे सर्च इंजन आपके ब्लॉग और पोस्ट को रैंक कर
सके | इसके अलावा भी अगर आप एक न्यू ब्लॉगर है तो आपको SEO
के बारे में बेसिक ज्ञान तो जरूर होना ही चाहिए | आज में आपको इसी बेसिक
ज्ञान के बारे मैं बताऊंगा जो आपके बहुत काम आएंगे | all seo tips blogger
hindi
इसके लिए कुछ महत्वूर्ण स्टेप्स ने निम्न लिखित है जिनको फॉलो करना होता है -
गूगल वेबमास्टर टूल का उपयोग करे
अगर आपको एक professional ब्लॉगर बनना है तो आपको गूगल वेब मास्टर टूल का
उपयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे होते है चाहे आप नये
ब्लॉगर हो या पुराने आपको इसका उपयोग जरूर करना चाहिए |
इसके बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित
है -
1. आप Crawl Errors, Crawl Stats, Blocked URLs को चैक कर सकते है
किसी भी पोस्ट के लिए कुछ SEO के स्टेप्स को फॉलो करना होता है जिनकी मदद से ही आपके ब्लॉग पोस्ट को सक्सेस मिल सकती है |
2. सर्च क्वेरीज चैक कर सकते है की सर्च इंजन में आपकी ब्लॉग या पोस्ट किस क्वेरीज पर रैंक कर रही है
3. इसके अलावा इंटरनल और एक्सटर्नल लिंक भी चैक कर सकते है |
4. इसकी मदद से आप आसानी से सर्च इंजन में आपकी साइट या ब्लॉग के साइटमैप को सबमिट कर सकते है |
5. और बहुत से फायदे होते है |
अपनी रैंक और आँकड़ों की निगरानी रखें
अब जब आप एक ब्लॉगर हैं और अच्छी कंटेंट बनाना शुरू कर चुके हैं, तो अपने
पेजरैंक पर नज़र रखें, जो हर तीन महीने में सामने आता है। आपको अपनी Alexa
टूलबार रैंकिंग पर एक जांच भी रखनी चाहिए। अपने वेबसाइट की निगरानी के लिए,
आपको Google Analytics का उपयोग करना चाहिए।
रिसर्च कीवर्ड According कंटेंट
अपने वेबसाइट या ब्लॉग के कंटेंट के अनुसार कीवर्ड रिसर्च करनी चाहिए और
उनका उपयोग करना चाहिए | अगर आप न्यू ब्लॉगर है तो आपको उन्हीं कीवर्ड पर
कार्य करना चाहिए जिनका कॉम्पटीशन कम हो ज्यादा कॉम्पटीशन वाले कीवर्ड पर
अभी कार्य नहीं करना चाहिए
हाई क्वालिटी मेटा टैग
अपने ब्लॉग के सर्च डिस्क्रिप्शन में को मेटा टैग होता है वह किसी भी सर्च
इंजन के लिए पहले देखा जाता है जिससे सर्च इंजन को यह पता चलता है कि आपका
ब्लॉग किस से संबंधित है | इसमें अपने कीवर्ड का भी उपयोग करना चाहिए |
सर्च ट्रेंडिंग टॉपिक ( ट्रेंडिंग कंटेंट )
ट्रेंडिंग टॉपिक को सर्च करते रहना चाहिए इससे आपको यह समझने में मदद
मिलेगी कि क्या सर्च और देखा जाता है | इसके लिए आप किसी सर्च इंजन के
अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे - गूगल , यूट्यूब की भी मदद ले सकते हैं
|
Analyze पोस्ट
कोई भी पोस्ट लिखने से पहले उसे सर्च इंजन पर सर्च करके देख ले इससे आपको
पता चल जाएगा कि पोस्ट कैसे लिखना है इसके अलावा समय समय पर अपनी पोस्ट्स
में चेंजेस भी करते रहना चाहिए |
शेयर पोस्ट सोशल मीडिया
अपनी पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहिए जिससे
आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सके जैसे किसी YouTube video पर कमेंट में साइट
का एड्रेस डाल दे | आपका खुद का चैनल हो तो उसके डिस्क्रिप्शन में और
फेसबुक में आप अपना पेज बनाकर प्रोमोट कर सकते है |
ब्लॉग को कई सर्च इंजन में सबमिट करे
गूगल के अलावा कई सर्च इंजन जैसे - Yahoo , Bing
आदि में अपने ब्लॉग को सबमिट करे |
इंटरनल लिंक शेयर
अपने किसी पोस्ट पर उसी से संबंधित दूसरी पोस्ट का लिंक डालना चाहिए इससे रैंकिंग में मदद मिलती है और ट्रैफिक भी बनता जाता है |
बाउंस रेट कम करे
अपने ब्लॉग का बाउंस रेट कम करने के लिए लिंक को कई प्लेटफार्म पर शेयर
करे | अच्छी अट्रैक्टिव थीम सेलेक्ट करे जो फास्ट भी हो और देखने में भी
अच्छी लगे | यूनिक कंटेंट लिखे जो यूजर की जरूरत को पूरी करता हो | और
ज्यादा Ads भी नहीं दिखाना चाहिए जिससे यूजर परेशान हो जाए
ब्लॉग को डायरेक्टरी पर सबमिट करे
कुछ directories जैसे DMoz, ब्लॉगर आदि के लिए अपनी वेबसाइट लिंक सबमिट करें |
गेस्ट पोस्टिंग करवाए
अपने ब्लॉग या साइट में यूजर के लिए गेस्ट पोस्टिंग करवाने की सुविधा दे जिससे आपके पास बहुत सी लिंक आए
कॉन्टेस्ट और Give Away
अपने ब्लॉग में कॉन्टेस्ट और गिव अवे करे जिससे लोगों को प्राइजेस , मनी ,
गिफ्ट , मिल सके इससे यूजर साइट के प्रति अट्रैक्टिव होता है जो ब्लॉग के
लिए अच्छा होता है |
कॉम्पटीटर पर नजर रखे
जो कंटेंट आप लिख रहे है हो सकता है कोई और भी वही कंटेंट लिख रहा हो
इसीलिए वो आपका कॉम्पटीटर बन जाता है इसीलिए उसकी पोस्ट , कीवर्ड ,
स्ट्रेटजी सब पर नजर रखे जिससे आपकी रैंक इंक्रीज हो सके |
साइट चेकर टूल , वेबसाइट उपयोग करे
साइट चेकर टूल, वेबसाइट की मदद से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपकी ब्लॉग का SEO Score
क्या है | ब्लॉग का परफॉरमेंस कैसा है | ब्लॉग मोबाइल और डेस्कटॉप फ्रेंडली है या नहीं | ब्लॉग में कोई छुपी हुई इरर तो नहीं है |
चैक डेड लिंक्स
ऐसी लिंक्स जिनको खोलने में परेशानी हो रही हो या जिन्हें हटा दिया हो
उन्हें ब्लॉग से हटा देना चाहिए या नई लिंक को डाल देना चाहिए |
all seo tips blogger hindi
all seo tips blogger hindi
इसके लिए कुछ महत्वूर्ण स्टेप्स ने निम्न लिखित है जिनको फॉलो करना होता है -
1. Strategy
1. आपकी स्ट्रेटजी को प्लान करना
2. बजट और टाइम
2. Keywords
1. कीवर्ड के बारे में रिसर्च करना
2. अपने लिए बेस्ट कीवर्ड को सेलेक्ट करना
3. On Page SEO
1. जरूरत के अनुसार पोस्ट्स में किसी दूसरी पोस्ट कि लिंक्स को उपलब्ध करना
2. यूजर इंटरफेस और स्पीड
4. Off Page SEO
1. बैकलिंक बनाना
2. डायरेक्टरी में सबमिट करना
3. सोशल मीडिया में पोस्ट्स शेयर करना
5. Create Content
1. यूनिक कंटेंट
2. फ्रेश और यूजफुल कंटेंट
3. टेक्स्ट के अलावा फोटोज और विडियोज को भी सामिल करना
0 Comments