क्या आप जानना चाहते हैं कि PAYTM क्या है ? PAYTM कैसे यूज करें 2020 में ? PAYTM में Account कैसे बनाये ? तो
आपको यह Article पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि आज मैं आपको Digital Payement के
बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ PAYTM APP का इस्तेमाल करके आप अपनी
लाइफ को और आसान बना सकते हैं । आज जाहान India Digital बन रहा है इसलिए
हमारा भी यही कर्तव्य बनता है कि हम भी इसमें अपना पूरा योगदान दें।
PAYTM क्या है
PAYTM एक Digital Online Payment App है । जिसे आप अपने Android Phone से यूज कर सकते हैं । PAYTM
एक Indian E-Payement कंपनी है जिसकी स्थापना 2010 में हुई थी । इसके
Owner "विजय शेखर शर्मा'' जी हैं। इसकी प्रमुख ब्रांच Noida में हैं । इसके
माध्यम से आप Online Payment जैसे Mobile Recharge , Electricity Bill
, Ticket book तथा अन्य प्रकार के Digital Online Payment कर सकते हैं।
PAYTM कैसे यूज करें 2020 में
PAYTM यूज करने के लिए सबसे पहले आपको GOOGLE PLAY STORE से PAYTM APP को Install करना होगा ।
PAYTM में अकाउंट कैसे बनाये
Step 1: PAYTM App Open करें
Step 2: Create Account में Click करें
Step 3: Mobile no , name और password के साथ Sign up करें
Step 4: Mobile no में आया हुआ Otp डालिये
आपका PAYTM में अकाउंट खुल चुका है इसके बाद आपको अपनी Wallet
Activate करने के लिए आपको कोई भी Government Id Passbook Section में जाकर
वहां उसका नंबर डालना होगा । कुछ ही मिनट में आपकी Wallet Activate हो
जायेगी । इसके बाद अब आप Online Payement कर सकते हैं ।
PAYTM Wallet में पैसे कैसे Add करें
Step 1: सबसे पहले आपको PAYTM APP को open करना होगा
Step 2: इसके बाद आपको Add money के Option में जाना होगा
Step 3: अब आपको PAYTM Wallet में Click कर
के आप जितना अमाउंट Add करना चाहते हैं उतना
अमाउंट भर दीजिये
Step 4: इसके बाद आप Credit Card का No CVV Code डाल के Proceed में Click कर दीजिए
Step 5: अब आपके Registered Mobile Number में आप के एक Otp आएगा उसे डाल दीजिए ।
आपके PAYTM Wallet में Paise Add हो चुके हैं जिससे आप किसी भी प्रकार का Online Payement का भुगतान कर सकते हैं ।
Conclusion
आज आपने यह Article के माध्यम से PAYTM क्या है ? PAYTM में अकाउंट कैसे बनाये ? PAYTM Wallet में पैसे कैसे Add करें
सीखा है । PAYTM App का यूज कर के आप अपने लाइफ को और भी आसान बना सकते
हैं और जहाँ आज India Digital बन रहा है वहां आप भी PAYTM को अपनाकर
Digital India में सहयोग दे सकते हैं।
0 Comments