How to improve your pc performance In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप में से कई लोग अपने पीसी य या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये खोजते रहते है तो अब आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि आज में आपको बताऊंगा की अपने पीसी या लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

तो बने रहिये मेरे साथ अगर आप भी चाहते  है की आपका पीसी या लैपटॉप की स्पीड को तीन से चार गुना ज्यादा बहतर करना पहले से ।
तो चलिए शुरू करते हैं ।



आपके आपने पीसी या लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए निचे लिखे गयी बातो का पालन करते रहिये अगर आप निचे लिखी गयी बातो का पालन नहीं करेंगे तो आपके पीसी या लैपटॉप की स्पीड नहीं बाद पायेगी । 

१. बेकार फाइल को डिलीट करे 



जब आप कोई प्रोग्राम ओपन करते हो तो आपने जो कुछ भी आपने प्रोग्राम में कार्य किया होता है वह आपके पीसी या लैपटॉप की टेम्पररी स्टोरेज में स्टोर हो जाता है जिससे आपके पीसी या लैपटॉप की स्पीड काम हो जाती है इसलिए आपको उन फाइल्स को डिलीट करना होगा इसके लिए आप निचे लिखी गयी बातो का पालन काके वायरस फाइल्स को डिलीट कर सकते है 

How to improve your pc performance In Hindi
How to improve your pc performance In Hindi
  • आपको अपने पीसी या लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए जो सबसे पहला काम करना है वह यह की आप अपने लैपटॉप या पीसी की मैन विंडो में चले जाये ।
  • मैन विंडो मैं जाने के बाद आपको अपने कीबोर्ड में विंडो के साथ r    को दबाना है जिससे की आपके पीसी की विंडो में रन कमांड खुल जाएगी यह कमांड आप स्टार्ट मेनू में जाकर भी  खोल सकते है  
  • इसे खोलने के बाद आपको अपने कीबोर्ड में टाइप करना है temp  । जैसे ही आप इसे टाइप करेंगे आपके सामने एक विन खुलके आएगी  
  • आपको वहाँ अपने कीबोर्ड में ctrl+A दबाना है जिससे की हमारी साडी जंक या बेकार फाइल्स सेलेक्ट हो जाएँगी    
  • फिर आपको Shift+delete  दबाना है । जिससे आपकी साडी जंक या बेकार फाइल्स डिलीट हो जाएगी ।
  • अब आपको ऊपर दिए गए २ स्टेप दोहराने है ।
  • परतु अब आपको वहाँ %temp%  टाइप करना है और बाकि साडी बातो का उसी तरह पालन करना है जिस तरह अपने ऊपर करा था 
  • ऐसे ही आपको बाद में %temp% की जगह वहाँ recent और  prefetch  टाइप करना है और बाकि साडी बातो का फिर से पालन करना है । अब आपको अपने पीसी या लैपटॉप की स्पीड में फरक दिख जायेगा ।


२.  उन प्रोग्राम को डिलीट कर दीजिये जिन्हे आप इस्तमाल नहीं करते हो ।


अगर आप अपने पीसी या लैपटॉप में किसी प्रोग्राम का उपयोग नहीं करते हो तोह आप उसे डिलीट कर दीजिये जिससे आपके पीसी की रेम खर्च नहीं होगी और आपके पीसी या लैपटॉप की स्पीड काम नहीं होगी  ।


किसी प्रोग्राम को डिलीट या अनइंस्टाल कैसे करते है?  

  •  आपको अपने पीसी की कण्ट्रोल पैनल  में जाना होगा ।
  • फिर आपको वहाँ प्रोग्राम पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको जिस भी प्रोग्राम को अनइंस्टाल करना है  क्लिक करके अनइंस्टाल पर  क्लिक करना होगा ।


३. टास्क मैनेजर में  प्रोग्राम न लगाए ।







अगर आपने अपने  के स्टार्टअप में बहुत अधिक प्रोग्राम लगा रखे है तोह धयान रहे की स्टार्टअप में प्रोग्राम लगाने से पीसी ऑन होने में बहुत अधिक समय लेता है । इसलिए बहतर यही होगा की आप सिर्फ जरुरी प्रोग्राम ही स्टार्टअप में रखे  ।


अपने पीसी या लैपटॉप के टास्क मैनेजर में से प्रोग्राम कैसे हटाए ? 


  • प्रोग्राम को हटाने के लिए आपको अपने कीबोर्ड में ctrl+shift+esc टाइप करना है  जिससे टास्क मैनेजर ओपन हो जायेगा  
  • फिर स्टार्टअप में जाना है ।
  • अब आपको जिस भी प्रोग्राम को स्टार्टअप में नहीं रखना उसे वह से डिसएबल कर दीजिये ।





४. अपनी स्टोरेज की जंक क्लीन कर दीजिये ।





आपके कंप्यूटर में कई साडी फाइल्स होती है जिन्हे अपने या तो डाउनलोड किया होता है यतो किसी  होता है जिनकी आपको पहले जरुरत थी लेकिन अब नहीं है  । अब वह फाइल्स बिना किसी काम के आपके पीसी  की  स्टोरेज में पड़ी है और रेम ले रही है  । तो अब  आपको  उन्हें क्लीन कर देना चाइये  ।




५.  अपने पीसी की ड्राइव की स्टोरेज की ट्रैश क्लीन करते रहिये  ।




आपके पीसी की डिस्क में बहुत सारा ट्रैश जमा हो जाता है जिससे आपके पीसी की परफॉरमेंस पर असर पड़ता है । इसलिए आपको अपनी ड्राइव क्लीन कर देनी चाइये ।


अपने पीसी की ड्राइव क्लीन कैसे करे ?

  • आपको स्टार्ट में जाना है 
  • अब आपको डिस्क क्लीनर सर्च करना है ।
  •  उसे  उसे ओपन कर लीजिये ।
  • फिर किसी  को ओपन कर लीजिये ।
  • फिर आपको दोनों ओप्तिओंस को सेलेक्ट करके ओके दबा देना है ।

अब आप अपने पीसी या लैपटॉप को रीस्टार्ट कर दीजिए ।

अगर आप ऊपर लिखी गयी साडी बातो का पालन करेंगे तो पक्का आपको अपने पीसी  परफॉरमेंस में फर्क दिख जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments