Google adsense approve kaise kare

Google AdSense Account Approved कैसे करे – Top 12 Best Methods, Tips & Tricks

Google AdSense Account Approved कैसे करे : अगर आप Blog या Website बनाकर अर्थात Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको AdSense से Approval लेना होगा। जब आपको AdSense से Approval मिल जाएगा तभी आप Blogging से पैसे कमा सकते हैं। जब तक आपको AdSense से Approval नहीं मिलेगा तब तक आप पैसे नहीं कमा पाएँगे। इसलिए आपको AdSense से Approval लेना जरूरी है।
Google adsense approve kaise kare

AdSense क्या है (What is AdSense)

अगर आप AdSense के बारे में नहीं जानते हैं तो हम यहाँ संक्षेप में आपको AdSense के बारे में बता रहे हैं कि AdSense क्या है (What is AdSense)। AdSense एक Ad Network Service है। यह Google की ही एक Service है जो आपको Ad Provide कराती है। अपने Blog पर Ad लगाने के लिए आपको AdSense से Approval लेना होगा। तभी आप अपने Blog पर Ad लगा सकते हैं और अपने Blog से पैसे कमा सकते हैं।
AdSense एक ऐसी Ad Network Service है जिससे Approval लेना सबसे कठिन माना जाता है। जब तक आपका Blog AdSense की शर्तों पर खरा नहीं उतरता है तब तक आपको AdSense से Approval नहीं मिलेगा।
कुछ लोग मानते हैं कि AdSense से Approval लेना बहुत कठिन है। जबकि मेरा मानना है कि AdSense से Approval लेना बहुत ही आसान है। अगर आप AdSense की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको AdSense बहुत ही जल्द Approval दे देता है। जब आप AdSense की Terms and Conditions को Follow नहीं करते हैं तो AdSense आपको Approval नहीं देता है।
अक्सर नए Blogger जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में अपने Blog में कई गलतियाँ कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें AdSense से Approval नहीं मिलता है। जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो जाते हैं।

Google AdSense Account Approved कैसे करे

आज हम आपको विस्तार से बताएँगे कि AdSense से Approval लेने के लिए (Google AdSense Account Approved कैसे करे) आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप हमारे द्वारा बताई गयी इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको AdSense से Approval लेने में कभी परेशानी नहीं होगी।

1. Copy, Paste न करें

यह गलती अक्सर नए Blogger करते हैं। नए Blogger सोचते हैं कि इतने लम्बे-लम्बे Article कौन लिखे ? Google से Search करके उसे अगर हम Copy, Paste कर देंगे तो इससे हमें मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और AdSense भी जल्दी से मिल जाएगा। Google इतना बेबकूफ नहीं है। वह आसानी से पता लगा लेता है कि कौन सा Article Copy Paste है और कौन सा Article Original ? ऐसी Condition में आपको कभी Approval नहीं मिलेगा।
AdSense तभी आपको Approval देगा जब आप अपना Unique Content लिखेंगे। अगर आप किसी Post को Copy करके उसे थोड़ा Edit करके AdSense से Approval लेना चाहेंगे तो ऐसी Condition में भी आपको AdSense से Approval मिलने के Chance न के बराबर हैं। अगर आप AdSense से Approval चाहते हैं तो आपको अपने खुद से Unique Article लिखने ही होंगे।

2. Quality Content लिखें

AdSense से आपको Approval तभी मिलेगा जब आप Unique और Quality Content लिखेंगे। Unique Content तो आपको समझ में आ गया होगा कि ये Unique Content क्या है ? अगर आप Quality Content के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको संक्षेप में बता रहे हैं कि Quality Content का मतलब क्या होता है ?
जिस जानकारी के लिए कोई Visitor आपके Page पर आए तो उसे वह जानकारी मिले। ऐसा न हो आप Unique Content लिखने के चक्कर में कुछ भी लिख दें। आपको Point to Point बताना होगा। बिलकुल सटीक जानकारी देनी होगी। Visitor को वह जानकारी दें जिसके लिए वह आपके Page पर आया है। उसे इधर-उधर टहलाने की कोशिश न करें। उसे ऐसी जानकारी दें जिससे वह 100% संतुष्ट हो जाए। इस तरह के Content को ही Quality Content कहते हैं।

3. Copyright Image का Use न करें

जब हम अपने Blog के लिए कोई Post लिखते हैं तो हमें इसके लिए Images की जरूरत होती है। ऐसे में हम Google में Search करके किसी भी Image को अपनी Post में लगा देते हैं। इस तरह की Image को Copyright Image कहते हैं। अपनी Post में Copyright Image का Use कभी नहीं करें, नहीं तो आपको AdSense से Approval नहीं मिलेगा।
अगर आप अपनी Post में Image का Use करना चाहते हैं तो वह आपकी खुद की बनाई हुई Original Image होनी चाहिए। अगर आप अपनी Image नहीं बना सकते हैं तो हमेशा Free Image का Use करें। कुछ ऐसी Websites हैं जो Free Image Provide करती हैं। AdSense से Approval के लिए ऐसी Websites से ही Image Download करके उसे अपनी Post में Use करें।

4. Post कितनी होनी चाहिए Blog में

AdSense से Approval के लिए आपके Blog में कितनी Post होनी चाहिए, इस पर सबकी राय अलग-अलग है। कोई कहता है कि 50 Post होनी चाहिए। कोई कहता है कि 35 Post होनी चाहिए तो कोई कहता है कि 20 Post होनी चाहिए। मेरा मानना है कि अगर आपके Blog में 10 Post भी होंगी तब भी आपको Approval मिल जाएगा, बस Post कहीं से Copyrighted नहीं होनी चाहिए।

5. Post कितने शब्द की होनी चाहिए

कुछ Bloggerअपने Blog में Post की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत ही छोटी-छोटी Post लिख देते हैं। अगर आप अपने AdSense Approval के लिए वास्तव में Serious हैं तो आपको अपनी हर एक Post कम से कम 700 शब्दों में लिखनी होगी। 500 शब्दों से कम आपकी कोई भी  Post नहीं होनी चाहिए। हो सके तो हर एक Post को 1000+ शब्दों में लिखने की कोशिश करें।
इससे जहाँ एक ओर आपको AdSense से Approval लेने में आसानी होगी वहीँ दूसरी ओर 1000+ शब्दों में लिखी हुई आपकी हर Post SEO की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद होगी। अगर आप अपने ब्लॉग में 10 Post ही लिखें, लेकिन 1000+ शब्दों में, तो आपको AdSense Approve कराने में आसानी होगी।

Post a Comment

0 Comments