CamScanner के Alternative App कौन से हैं?(Best Camscanner Alternative app)


नमस्कार दोस्तो कैसे हो आशा करता हु आप अच्छे होंगे।दोस्तो आप सभी को ये तो पता होगा ही कि Indian Goverment ने 59 Chines ऐप को इंडिया में बैन कर दिया है।दोस्तो 59 ऐप में से कुछ ऐसी ऐप हैं जो कि हमारे बहुत काम की हैं।इन ऐप में से कुछ नाम इस प्रकार से हैं:-tiktok, uc browser,camscanner,helo app इत्यादि।
  दोस्तो अगर आप अपने Documents को अपने फोन में रखते होंगे तो आपको CamScnner के बारे में पता होगा,CamScanner एक Documents को Scan करने में उपयोग में लाये जाने वाली एप्लीकेशन है।आज के इस आर्टिकल में आपको CamScanner  के alternative App कौन से हैं(Best CamScanner Alternative App) बताऊंगा।



CamScanner क्यों बैन हुआ?

दोस्तो CamScanner  के alternative App कौन से हैं(Best CamScanner Alternative App) जानने से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि CamScanner क्यों बैन हुआ,
दोस्तो जितनी भी Chines एप्लीकेशन हैं वो सभी हमारी निजी जानकारी को Chines Server पर भेजती हैं जिससे कि हमारी प्राइवेसी को बड़ा नुकसान हो सकता है। हो सकता है chines Goverment हमारे निजी जानकारी को हमारे खिलाप इस्तेमाल कर सकती है।अपने देखा होगा कि भारत और चीन के बीच Border में तना तनी के बाद इंडिया में Chines Product के लिए Boycut China Twiter पर trend करने लगा,इसलिए indian Goverment ने एक कदम उठाया और चीनी App को बन कर दिया।
          दोस्तो CamScanner भी एक chines एप्लीकेशन है जिसमे हम अपने निजी Doucuments को स्कैन करके सेव करते हैं,अगर हर किसी indian की ये निजी जानकारी चीनी server में चले गई तो ये हमारे लिए सोचने वाली बात है,बाकी आप सभी को पता है कि इंडिया और चीन की संबंध कैसे हैं।

CamScanner  के alternative App कौन से हैं(Best CamScanner Alternative App):-

दोस्तो तो अब में आपको यहां आपको CamScanner के एक नही 4 Alternative (विकल्प) बताऊंगा जिनमे से 3 बिल्कुल फ्री हैं और 1 Paid है।

1:-vFlat App

दोस्तो ये Application बहुत बढ़िया एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें आप अपने Documents को स्कैन करने के साथ साथ अपनी किसी बुक को भी पूरी बुक की तरह ही स्कैन कर सकते हैं   साथ ही बुक को ebook में भी Convert कर सकते हैं,इसके कुछ features की बात करु तो इसमें आपको Flatten Cureved pages, accurate text recognition,two pages scan mode आदि मिलते हैं।ये एक अच्छा CamScanner का Alternative है।


2:-Google Drive

दोस्तो ये एप्लीकेशन भी एक बहुत बढ़िया Application है क्योंकि ये एप्लीकेशन गूगल की तरफ से आती है इसमें आपको बहुत से Features भी मिल जाते हैं,इस एप्लीकेशन में आपको आपके मल्टीमीडिया File के लिए भी स्पेस मिल जाता है। साथ ही आप अपनी file के लिंक भी किसी को भी शेयर कर सकते हैं।


3:-Adobe Scan

दोस्तो ये एप्लीकेशन सबसे बेस्ट है जितनी भी मेने इस आर्टिकल में बताई हैं दोस्तो ये एप्लीकेशन को अगर आप उपयोग करते हैं तो आपको कही से भी CamScanner की कमी फील नही होगी क्योंकि इसमें जो Features आपको मिलते हैं वो बहुत जबरदस्त हैं इसके कुछ Features निम्न हैं Clean Up, Intelligent Search,OCR,Modify Scan,Convet Image आदि।

4:-Turbo Scan

दोस्तो लास्ट एप्लीकेशन भी अच्छी एप्लीकेशन है मगर इसकी 1 कमी है इसमें आपको 3 स्कैन फ्री मिलते हैं उसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी दोस्तो आपको इस एप्लीकेशन में भी अच्छे features मिल जाते हैं बस आपको उसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे।


नोट:-दोस्तो ये चारों एप्लीकेशन की रेटिंग बहुत अच्छी है,डाऊनलोड भी अच्छे हैं,इन चार एप्लीकेशन को चुनने का मेरा अपना नजरिया है मेने इनको उसे करके देखा फिर आपको अपनी राय दी आपकी राय इन ऍप्लिकेशन्स के लिए कुछ और भी हो सकती है,अगर आपको इनके अलावा कोई एप्लीकेशन की जानकारी है तो नीचे Comment बॉक्स में Comment करके जरूर बताएं।

दोस्तो इस आर्टिकल में अपने जाना कि CamScanner के Alternative App कौन से हैं?(Best Camscanner Alternative app) आशा करता हूं में आपके सवाल का सही उत्तर देने में सक्षम रहा हूँगा,अगर कोई सवाल है तो आप मेरे यूट्यूब चैनल में विजिट कर सकते हैं।धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments