PUBG Mobile Lag कैसे Fix करें

 नमस्कार दोस्तो कैसे हो आशा करता हूं आप अच्छे होंगे ,दोस्तों अगर आप गेमिंग करते हैं, यहां पर में खास कर Online Gaming की बात कर रहा हूं।

दोस्तो किसी भी गेम को खेलने का मजा तभी आता है जब उस Game को खेलते समय कोई भी परेशानी ना हो(Lag, High Ping),इसलिए में इस पोस्ट में Online Gaming में होने वाली परेशानियों का Solution देने की कोशिश करूंगा और काफी हद तक आपकी प्रॉब्लम Solve भी हो जाएगी।

PUBG Mobile Lag कैसे Fix करें


 कौन कौन से हैं वो Online Game जाने:-

 मै आपको Online Game जैसे PUBG Mobile, Freefire,Call Of Duty इत्यादि गेम में होने वाले Lag, High Ping इत्यादि को  सही करने का उपाय बताऊंगा जिससे आपके PUBG Mobile Lag Fix हो जाएगा और आपको बेहतर Gaming का अनुभव मिलेगा।

Online Gaming में Lag & High Ping क्यों आती है?:-

दोस्तो किसी भी Problem के Solution को जानने से पहले आपको उस Problem के होने के कारण का पता होना जरूरी है,दोस्तो PUBG Mobile में lag और High Ping का कारण आपका  slow Internet,कम क्षमता का Mobile(Kam Ram And Rom),ज्यादा Application होना इत्यादि हो सकते हैं।ज्यादा Application होने की वजह से आपके गेम को पर्याप्त Internet  नही मिल पाता और रैम भी नही मिल पाती क्योंकि फालतू की Application आपके Internet और रैम का Background में उपयोग करते हैं।


PUBG Mobile Lag Fix ऐसे करें:-

दोस्तो आपके पास अगर कम से कम अगर 2GB रैम वाला मोबाइल फोन है तो आपके Mobile में Lag Fix और High Ping की  Problem Solve हो जाएगी।

Step १-

दोस्तो आपको एक Application Download करनी पड़ेगी Playstore से  Gaming Mode  Application,दोस्तो ये  Application खास कर Gaming के लिये बनाई गई है।
Techie ghar

Step २-

दोस्तो Gaming Mode Application Download करने के बाद आपसे कुुुछ Permission  मागेगा और डेमो देखने को मिलेगाा की कैसे Application  का उपयोग करना है।

          दोस्तो इसके बाद आपके पास नीचे दी गयी फ़ोटो का इंटरफेस आएगा,आपको Plus Icon  में Click  करके जो आप जो Game खेलते हैं जैसे PUBG Mobile,Free Fire,Call Of Duty  को Add कर सकते हैं।

Step 3:-

दोस्तो इसके बाद आपको Game के सामने वाले सेटिंग वाले Icon में  Click करके नीचे दी गयी सारी Settings को ON कर लेना है,जैसा कि फ़ोटो में दिखाया है।
इन Settings को ON करने के बाद आपके फ़ोन में Britness Auto में नही रहेगी,Call नही आएगी,Notification नही आएगी,Whatsapp Call Reject हो जाएगी।
Techie ghar
Techie ghar yotube channel


Step 4:-

दोस्तो Step 3  की फ़ोटो में सबसे नीचे वाले Option
'Block Internet Access For Other App' में क्लिक करना है और नीचे वाली इमेज की तरह सब Option को ON कर लेना है जिससे आपके फ़ोन में जियने भी Application Background में रन हो रही हैं वो आपके फ़ोन का इंटरनेट और रैम नही लेंगी जिससे आपको Gaming के लिए पर्याप्त Data मिल पायेगा और आपका गेम Lag नही होगा और ना ही High Ping आएगी।


Techie ghar yotube channel

दोस्तो अब आपकी सेटिंग्स पूरी हो गयी है जब भी आप Gaming करोगे आपको ये application में जा कर गेम को ओपन करना होगा।दोस्तो आप चाहते हैं कि आपको बार बार इस Application को ON नही करना है तो आप Pro वर्शन को ले सकते हैं जिसका आपको कुछ  चार्ज देना होगा।

Post a Comment

0 Comments