Google Pay क्या है, Google Pay कैसे use करें 2020 में पूरी जानकारी

क्या आप भी जानना  चाहते हैं कि Google Pay (tej) क्या है, Google Pay से पैसे कैसे कमाये, Google Pay use कैसे करें, Google Pay में Bank account कैसे जोड़े तो आपको यह article पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि आज मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
Google Pay क्या है, Google Pay कैसे use करें


आज India Online Digital Payement की ओर ज्यादा आगे बढ़ रहा है इससे हमारे अपने जीवन में भी काफी फायदे है । Google Pay  भी PAYTM App Phone Pe की तरह ही एक Digital Payement App है। लेकिन Google Pay पूरी तरह से upi Payement based app है। इसमें Wallet का Option नहीं होता है।

Google Pay में आप अपने Bank Account को add करके direct payement कर सकते हैं। तो चलिए मै आपको विस्तार से बताता हूँ की Google Pay कैसे काम करता है ।


Google Pay क्या है

Google Pay एक Online Digital Payement App है। Google Pay App की opening 19 Sept 2017 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा हुई थी। जिससे आप किसी भी प्रकार के Online Payement कर सकते है जैसे Mobile Recharge, Electricity Bill, ticket booking , water tax और भी कई प्रकार के payement कर सकते है।

Google Pay में Account कैसे बनाये

Step 1 
सबसे पहले आपको Google Play Store से Google Pay App Install करना होगा ।
Step 2
अब आप Gmail id , Mobile No Otp के साथ Sign up कर सकते हैं। यह बात ध्यान में रखिए कि आपको वही mobile number से  sign up करना होगा जो आपके bank account में link हो।
Step 3
अब आप 4 digit के pin के साथ आप Google Pay में अपना account  बना सकते हैं।
Google Pay में Bank account कैसे जोड़े
Step 1
Add bank account में click करें।
Step 2
अपना Bank name search करें। और bank name में click कीजिये।
Step 3
आप ने जिस mobile से sign up किया हो उसमे balance होना अनिवार्य है क्योंकि आप के नम्बर से bank को message जायेगा ।
Step 4
अब आप 4 digit का upi pin create कर लीजिए। इसका use जब आप online payment करेंगे तब आपको यह pin डालना होगा।
आपका bank account Google Pay में खुल चुका है। अब आप online payment kar सकते हैं।

Google Pay App से पैसे कैसे कमाये

Google Pay से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिनमे से कुछ प्रमुख तरीके मै आपको बताने जा रहा हूँ।

Refer and earn


यह Google Pay से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है। जिससे आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। इसमे आपको अपने मित्र को Google Pay में आमंत्रित करने होगा और यदि वह आप की link से Google Pay App Install करता है तो आपको 81 Rs और आप के मित्र को भी कुछ amount दिया जायेगा।
Lucky Friday
यह भी Google Pay का एक बहुत ही अच्छा offer है। जिसमे आप 1 lakh Rs तक जीत सकते हैं। यदि आप Google Pay App से Friday को 500Rs या उससे ज्यादा amount किसी को भेजते हो तो आपको एक scratch card मिलता है जिससे आप 1 lakh Rs तक जीत सकते हैं।
Send Money Offer 

आप Google Pay App से किसी को पैसे भेज के या अपने ही bank account में पैसे भेज के भी अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं। यदि आप अपने मित्र को 150 रस भेजते हैं तो आपको एक scratch card मिलता है जिसमे 1000 Rs तक कुछ भी जीत सकते हैं। जीता हुआ amount कुछ ही मिनट में आप के account में transfer कर दिया जायेगा।
ऐसे ही और कई तरीके Google Pay App में हैं जैसे Electricity bill, mobile recharge ,ticket booking ,lpg gas booking Google Pay App से करते हैं तो आपको एक scratch card मिलता है जिसे आप scratch कर के कुछ amount जीत सकते हैं।
Google Pay से पैसे कैसा Transfer करें
Step 1
सबसे पहले Google Pay App Open करें।
Step 2
New payement में click करें।
Step 3
Bank Transfer में click करें।
Step 4
Bank detail fill करें जैसे कि account no , ifsc code and account holder का नाम fill करके ok करें।
Step 5
अब आप जितना भी amount भरना चाहते है उतना amount भर के proceed में click कर दीजिए। minimum transaction 1 Rs का होना चाहिए।
Step 6
Upi pin enter करके ok कर दीजिए।
आपका पैसा transfer हो गया है और यदि आपने 150 Rs से ज्यादा का payement किया होगा तो आपको एक scratch card भी मिल गया होगा।

Google Pay App के फायदे

Google Pay App पूरी तरह से upi payement based app है Google Pay की सबसे अच्छी खासियत यह है जो इसको सबसे अलग बनाती है कि इसमे आपको  किसी भी प्रकार की कोई KYC  नहीं करवानी पड़ती है। Google Pay App का interface भी सबसे अलग है और यह app चलाने में भी सबसे ज्यादा smooth है। Google Pay में सभी transaction भी instant होते है।
Conclusion
आज आपने Google Pay क्या है, Google Pay में Account कैसे बनाये, Google Pay App से पैसे कैसे कमाये, Google Pay में Bank account कैसे जोड़े, Google Pay से पैसे कैसा Transfer करें, Google Pay App के फायदे के बारे  में जाना है। आज india में सब जगह Online payment को प्राथमिकता दी जा रही है और देखा जाये तो इसमें हमारा ही फायदा है इसलिए हमे भी इसे अपनाना चाहिए और Digital India बनाने में अपना सहयोग दें।

Post a Comment

0 Comments