4 Reasons To Buy Motorola One Fusion Plus

                   दोस्तों Motorola One Fusion Plus हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसमे कम कीमत में फ्लैगशिप फ़ोन वाले फीचर्स मिल रहै है पहले यह फ़ोन यूरोप मार्केट में लॉन्च किया गया उसके बाद भारत में यह फ़ोन को लॉन्च कीया गया है,यह फ़ोन की सबसे आकर्षक बात उसकी कीमत है,दोस्तों यह फ़ोन लेने लायक है या नहीं?यह कीमत में जो फीचर्स मिल रहै है वो सही है ? ये खरीदने के लिए परफेक्ट स्मार्टफोन है या नहीं उसकी बात यह आर्टिकल में की है 1)4 कारण ये मोबाइल खरीदने के
 Buy Motorola One Fusion Plus




4 कारण मोटोरोला ओने फ्यूज़न प्लस खरीदने के 


1) दमदार प्रोसेसर:-
          भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला ओने फ्यूज़न प्लस में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ आता है यह चिपसेट यूरोप में लॉन्च हुए मोटोरोला ओने फ्यूज़न प्लस से अलग है यूरोप वाले फ़ोन में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट है जिसमे इंडियन वर्ज़न में 15% ज्यादा ग्राफ़िक पर्फोमन्स मिलता है और इसके साथ साथ 6GB रेम और उम्दा हाई AnTuTu 2,75,592.इसलिए मोटोरोला ओने फ्यूज़न प्लस मल्टी टास्किंग और ज्यादातर गेम खेलने के लिए काफी तगड़ा पर्फोमन्स देगा.
          ज्यादातर इस कीमत के फ़ोन्स में हैलिओ G90T देखने मिलता है लेकिन यहाँ हमे इस फ़ोन में स्नैपड्रगन 720G मिलता है.दोस्तों ये मोबाइल में पावरफुल चिपसेट होने के बावजूद फ़ोन थोड़ा हीटिंग होता है फिरभी पर्फोमन्स में 20,000 के अंदर की कीमत में अपनी पकड़ जमा सकता है.

2)Popup Camera
             यह फ़ोन में आपको notch नहीं मिलती एक popup camera मिलता है जो आकर्षक करता है फ़ोन खरीदने के लिए दोस्तों अभी के जो भी स्मार्टफोन आते है उनमें ज्यादातर पंच होल कैमरा या फिर Notch देखने मिलती लेकिन Motorola Fusuion plus Popup Camera  देकर अपने फ़ोन तरफ पब्लिक का आकर्षण बनाया हे Popup कैमरा काफी सालों से चल रहा हे लेकिन ज्यादातर प्रीमियम फ़ोन में देखने मिलता हे लेकिन मोटोरोला ने बजट फ़ोन में Popup कैमरा देकर मोबाइल को प्रीमियम लुक दिया हे.

3) ग्रेट सॉफ्टवेयर अनुभूति
               अभी के समय में बहुत कम स्मार्टफोन हे जो प्योर एंड्राइड अनुभूति देते हो उसमे से एक मोटोरोला हे जो मोटोरोला One fusuion Plus में प्योर एंड्राइड की अनुभूति कराता हे मोटोरोला प्योर वनीला ऑफर करता हे इस टाइम मोटोरोला अपने मोटो लांचर के लिए उस कस्टम सॉफ्टवेयर उपयोग कर रहा हे Moto UI की एक बेहतरीन खूबी हे की लाइट UI युज करनेके कारण रेम का ज़्यादा युज न होने से मोबाइल एकदम स्मूथ चलता हे रेडमी और रीअलमी के UI ज़्यादा रेम युज होने के कारण उनके स्मार्टफोन में लेग देखने मिलता है़.

 4)दमदार बैटरी लाइफ 
                एक महत्व का भाग है मोटोरोला One Fusion Plus का की उसकी बैटरी 5000Mah की हे मोटोरोला की बैटरी सबसे ज़्यादा हे वनीला सॉफ्टवेयर के मुताबिक लम्बी बैटरी लाइफ होने की मदद से आप गेमिंग लम्बे समय तक खेल सकते हो हाल के समय में PUBG जैसे गेम में ज़्यादा बैटरी की खपत होती हे तो बेटरी लाइफ लम्बी हो वो काफी ज़रूरी होता हे मोटोरोला का केहना हे की उनकी बैटरी लगभग 2 दिन तक चलेगी लेकिन आप गेमिंग और स्ट्रीम करते होतो दिन में एकाद बार तो मोबाइल को चार्ज ज़रूर से करना पड़ेगा. 

        चार्जिंग की बात करे तो टर्बो चार्ज के साथ 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता हे जो फ़ास्ट के साथ साथ सेफ चार्ज करता हे तो बैटरी के लिए एक कमेंट तो बनता हेै.

Post a Comment

0 Comments